
चंडीगढ़ : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वे अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अजनाला व रमदास के गांवों में जाकर लोगों से मिले। राहुल गांधी ने रमदास स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में भी माथा टेका।
इसके बाद वे गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे। किसान परिवारों से मुलाकात के साथ-साथ डेरा बाबा नानक के गुरचक्क और दीनानगर के मकौड़ा पत्तन में बाढ़ पीड़ित परिवारों से बातचीत करेंगे। राहुल गांधी हवाई सर्वेक्षण की बजाय सीधे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी पीड़ा को समझेंगे।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों की कठिनाइयों को अपनी आंखों से देखने का निर्णय लिया है।
बिट्टू ने साधा तंज
राहुल गांधी के दौरे पर लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब पंजाब बाढ़ से जूझ रहा था, राहुल गांधी मलेशिया में छुट्टियों का आनंद ले रहे थे। उनका यह दौरा लोगों की मदद के लिए नहीं, बल्कि सियासी ड्रामेबाजी के लिए लगता है।