
तीन राज्यों में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद राहुल गांधी के हौंसले खासे बुलंद हैं। इन नतीजों के बाद गुरूवार को पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आमने-सामने पड़े तो दोनों एक दूसरे से नजरे बचाते हुए दिखे।

दोनों नेता गुरुवार को संसद भवन परिसर में 17 साल पहले संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए लोगों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी कुछ ही दूरी पर दिखाई दिए, लेकिन दोनों में आपस में कोई बातचीत नहीं हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने संसद पहुंचे थे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़,राजस्थान,मध्यप्रदेश में कांग्रेस का परचम फहराकर राहुल गांधी के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी कैबिनेट के दो मंत्रियों ने राहुल गांधी से हाथ जरूर मिलाया। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और रामदास अठावले को राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए देखा गया।
संसद में इससे पहले कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को एक दूसरे मिलते और एक दूसरे का हाल चाल पूछते हुए देखा गया है। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त दी है। कांग्रेस ने भाजपा को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर कर दिया है।

कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़,राजस्थान,मध्यप्रदेश में मिली हार से बीजेपी के लिए 2019 की राह मुश्किल हो सकती है।















