Rahul Gandhi FIR : दरभंगा में राहुल गांधी पर दर्ज हुई दो और एफआईर, बोले- ‘मेरे लिए ये मेडल’

Rahul Gandhi FIR : बिहार दौरे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में बिना अनुमति के कार्यक्रम करने और 163 के तहत निर्धारित कार्यक्रम का उल्लंघन कर छात्रावास में भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। इन एफआईआर में राहुल गांधी के साथ-साथ 20 नामजद और लगभग 100 अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। इन प्राथमिकी दर्ज करने का आधार खुर्शीद आलम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के आवेदन हैं। पहली प्राथमिकी लहरियासराय थाना में दर्ज की गई, जबकि दूसरी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर हुई है।

राहुल गांधी ने इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी है और उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे वहां जाति गणना पर बात करनी थी। मुझे हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया गया, शायद इसलिए क्योंकि वहां की हालत खराब थी। मैंने प्रशासन से कहा कि आप रोकना चाहते हैं तो रोक दीजिए, मैं चला गया।” उन्होंने आगे कहा कि उनके ऊपर 30-32 केस दर्ज हैं, जो उनके लिए सम्मान की बात हैं और यह उनकी ‘मेडल’ हैं।

राहुल गांधी ने बिहार में अपने दौरे के दौरान दरभंगा के सिनेमाघर में फिल्म ‘फुले’ देखी, जो 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। साथ ही उन्होंने बिहार में छात्रों से मुलाकात की और राज्य का एक दिवसीय दौरा शुरू किया, जिसमें हेलीकॉप्टर से पटना पहुंचे और मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे और प्रशासन के साथ संवाद में कमी को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी नाटक करने में माहिर हैं। वह विपक्ष के नेता हैं, उनका जिम्मेदारी का भी ध्यान देना चाहिए। अच्छा होता कि वह पाकिस्तान में निर्दोष नागरिकों को हुए नुकसान पर जाकर उनके साथ खड़े होते, अस्पताल में घायलों से मिलते।” प्रसाद ने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी ने इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया होता, तो बेहतर होता।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात