दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश पर राहुल गांधी ने जताया दुख

नई दिल्ली : भारत के पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को क्रैश कर दिया। इस हादसे में तेजस के पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने घटना की वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, “दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश में हमारे बहादुर पायलट की मौत पर गहरा दुख है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। पूरा देश उनकी निडरता और सेवा के सम्मान में उनके साथ खड़ा है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें