
देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पिता नारायण सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने इस दुखद अवसर पर हरक सिंह रावत को एक पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
अपने पत्र में राहुल गांधी ने लिखा कि नारायण सिंह रावत के निधन का समाचार सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि यह समय आपके और आपके परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक और असहनीय है। राहुल गांधी ने उन्हें एक यशस्वी पूर्व सैनिक और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होंने लिखा कि आपके पिता का जीवन आपके लिए हमेशा प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत रहा है। किसी प्रियजन को खोने का दर्द अपूरणीय होता है, लेकिन उनकी स्मृतियां और संस्कार जीवनभर प्रकाशपुंज बनकर साथ रहते हैं।

हरक सिंह रावत ने भी राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली संवेदनाएं और दयालु शब्द उनके लिए बड़ी सांत्वना हैं। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी के इस भावपूर्ण समर्थन के लिए सदा आभारी रहेंगे।
गौरतलब है कि नारायण सिंह रावत का कुछ दिन पहले निधन हुआ था। वे पूर्व सैनिक थे और हरक सिंह रावत के व्यक्तित्व निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर संपन्न हुई।










