
नई दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हामिद अंसारी और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आज गुजरात में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसलिए वे शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे। लेकिन उनके इस फैसले को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के अवसरों का कई बार बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा –
“राहुल गांधी भारतीय संविधान और लोकतंत्र से नफ़रत करते हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण और कुछ दिन पहले लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का भी बहिष्कार किया। ऐसे व्यक्ति के सार्वजनिक जीवन में रहने पर सवाल उठता है।”
भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास “विदेश में छुट्टियां मनाने का समय है, लेकिन देश के संवैधानिक कार्यक्रमों में शामिल होने का समय नहीं है।”
जगदीप धनखड़ की पहली सार्वजनिक उपस्थिति
समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नज़र आए। यह उनका पद छोड़ने के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। वे समारोह में वेंकैया नायडू के साथ बैठे दिखाई दिए।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को हराया था। निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी के अनुसार, सुदर्शन रेड्डी को 300 और राधाकृष्णन को 452 प्रथम वरीयता के मत मिले थे।