
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अत्याधिक बारिश की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड की हालत पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इन राज्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ से भारी तबाही हुई है और हजारों लोग संकट में हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से इन राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की मांग की।
उन्होंने वीडियो में कहा कि पंजाब में बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ है। बाढ़ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में बहुत बुरी हालत है। सरकार की जिम्मेदारी लोगों की बचाने की होती है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि इन राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने के साथ ही राहत व बचाव कार्यों को तेज किया जाए। ऐसे मुश्किल समय में केंद्र सरकार की सक्रिय भूमिका और समर्थन अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े : Mathura : बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी को मिला मृत्युदंड, मां बोली- ‘पति और बेटी को मिला न्याय’