Rahul Fazilpuria Firing : सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने वाले 5 शॉर्प शूटर रा गुरुग्राम में एनकाउंटर, सभी गिरफ्तार, चार के पैर में लगी गोली

Rahul Fazilpuria Firing : बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या और राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पांच शूटरों को गिरफ्तार किया गया है।

गुरुग्राम एसटीएफ ने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने की साजिश को नाकाम करते हुए पांच शार्प शूटरों को दबोचा है। पटौदी रोड पर हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये शूटर गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के लिए काम करते थे और राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर की हत्या में भी शामिल थे।

गुरुग्राम पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को पकड़ लिया गया। जैसे ही बिना नंबर वाली इनोवा को रोकने का प्रयास किया गया, इन इनोवा में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार बदमाशों को पैर में गोली लगी।

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के शूटर हैं। इनकी पहचान झज्जर के विनोद पहलवान, सोनीपत के पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है। इन्हें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : मुंबई हादसा : चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत; 11 लोगों सुरक्षित निकाले गए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें