टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एवं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वह खेल को लेकर नहीं बल्कि एक ऑटो के ड्राइवर के साथ हुई झड़प के लिए चर्चा के केंद्र में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा सकता है कि द्रविड़ बीच सड़क पर लोडिंग ऑटो के साथ हुई टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क पर खड़ी द्रविड़ की एसयूवी कार को (चार फरवरी 2025) पीछे से आ रही एक लोडिंग ऑटो चालक ने अचानक से टक्कर मार दी. जिसके बाद द्रविड़ ऑटो चालक पर बुरी तरह से भड़क गए. इस दौरान के कुछ वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि वह ऑटो चालक को डांटते हुए नजर आ रहे हैं.
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025
शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है घटना
यह घटना आज शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है, जो बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र के पास घटित हुई. हालांकि, इस मामले में अबतक कोई पुलिस शिकायत की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है जब वह इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही लोडिंग ऑटो ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार में डेंट आ गया.
कार में पड़ी डेंट के बाद निराश हो गए द्रविड़
कार में डेंट आने से राहुल द्रविड़ काफी निराश नजर आए. यही वजह रही कि वह ऑटो चालक के खिलाफ अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कन्नड़ भाषा में उसे काफी भला बुरा कहा. यही नहीं जाते-जाते वह ऑटो चालक का फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी ले गए.