रहीशजादे जुआरियों का हुआ भड़ाफोड़: पुलिस ने 7 को जुआ खेलते पकड़ा, 10 लाख कैश बरामद

  • लग्जरी कारों से आते थे खेलने, दो कार बरामद
  • एसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई

कानपुर देहात। सिकंदरा पुलिस ने एक ऐसे जुआडख़ाने को पकड़ा है जहां रहीशजादे लग्जरी कारों से जुआ खेलने आते थे। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से करीब दस लाख रुपये कैश बरामद किया है। दो कार व दो बाइक मिली हैं। एसपी ने सिकंदरा पुलिस की पीठ थपथपाई है।

पुलिस लाइन माती सभागार में एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पिंडार्थू गांव के इमरान के खेत में बने एक कमरे में जुआ होने की सूचना मिल रही थी। छानबीन की गई तो पता चला कि लग्जरी कारों से लोग जुआ खेलने आते हैं। गुरुवार दोपहर पुलिस ने सादे कपड़ों में अलग- अलग दिशा से पुलिस खेत के नजदीक पहुंच गई। इसके बाद सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे।

पुलिस ने घेराबंदी करके जुआ खेल रहे कसोलर मंगलपुर के पंकज दुबे, जटियापुर सिकंदरा के चंद्रिका प्रसाद, ककरदही शिवली के विजय यादव, आंट रनियां के धीरेंद्र सिंह, लहरापुर अकबरपुर के विशाल उर्फ लोहा यादव, गंभीरपुर शिवली के जनमेजय, धरमंगदपुर सचेंडी कानपुर के संजय सिंह को पकड़ लिया। इनके पास से 7 लाख 87 हजार 500 रुपये फड़ से और जामा तलाशी में 1 लाख 80 हजार 500 रुपये मिले। इनके पास से सात मोबाइल, दो लग्जरी कार, दो बाइक, ताश की गड्डी बरामद हुई है। शमीम खां जुआ का फड़ लगवाने के नाम पर वसूली भी करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद