रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून…

आरसेनिक युक्त पानी से हलक तर कर रहे हैं जरवल के नागरिक
पानी की शुद्धता के लिए कभी भी इसके नमूना को प्रयोगशाला भी नही भेजा जाता
चेयरमैन पति इन्तजार अहमद उर्फ मिथुन व जलकल पर कार्यरत कर्मचारी से पानी की टंकी मे पड़ने वाले ब्लीचिंग पाउडर के बाबत मे बात करो तो सामने आती है विरोधाभाष की बाते
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) “रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून” रहीम दास का ये दोहा
जरवल नगर पंचायत मे पूरी तरह सटीक ही बैठ रहा है जानकारों की माने तो इस नगर पंचायत मे वैसे तो दो-दो पानी की टंकी है अधिकांश घरो मे वाटर सप्लाई के कनेक्शन भी है जिसका लोग जल मूल्य भी देते है पर हैरत है कि नगर वासियो को इस निकाय के जिम्मेदार लोग आरसेनिक युक्त पानी ही पिला रहे हैं जानकारो का कहना है कि नगरवासी जो यहाँ के बिषैले पानी का सेवन कर रहे हैं उससे मानव जीवन पर क्या दुष्प्रभाव पड रहा है।पर निकाय प्रशासन को इसका रत्तीभर खौफ नही है
जिस कारण कस्बे वासियो के सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है।पानी की टंकियों के साफ सफाई व टंकियों मे पड़ने वाले ब्लीचिंग पाउडर के बाबत मे जब चेयरमैन तस्लीमबानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन जो चेयरमैन के अधिकारों को निकाय के कार्यालय का कार्य संचालन करता है इलाकाई पत्रकारों ने बात की तो उसने कहा तीन माह पूर्व पानी की टंकी मे ब्लीचिंग पाउडर को डलवाया था जबकि इसी निकाय के जलकल का एक कर्मचारी एक एक सप्ताह मे ब्लीचिंग डालने की बात बताई जो चेयरमैन पति के बातो से विरोधाभास भी है।वैसे जो भी हो आरसेनिक उक्त पानी सप्लाई को लेकर यहाँ के नागरिकों मे बढ़ रहे कैंसर जैसी बीमारी के मरीजो की संख्या बढ़ ही रही है लोगो की  किडनी लिवर आदि खराब हो रहे हैं साथ ही त्वचा के रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
*डाक्टर ने ये बताया आरसेनिक युक्त पानी के सेवन से होने वाली बीमारी*
जरवल।सी एच सी जरवल(मुस्तफाबाद) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ निखिल सिंह वर्मा ने बताया कि आरसेनिक युक्त पानी लेने से कैंसर जैसी बीमारी का तो खतरा बढ़ ही जाता है लोगो के किडनी लीवर भी धीरे धीरे फ़ेल होने लगते है के अलावा लोगो के हाथ पैर की उंगलियां भी टेढ़ी होने लगती है साथ ही हाथों पैरो की खाल भी धीरे धीरे फटने लगती है उन्होंने बताया की पानी की जांच समय समय पर करवाना चाहिये जिसके लिए प्रयोगशाला भी है।
*जरवल के चार वार्डो मे तीन दिन से वाटर सप्लाई नही*
जरवल।नगर पंचायत जरवल मे तेरह वार्ड है जिनमे कस्बे के पश्चिम अहमदशाह नगर,कटरा उत्तरी,कटरा दक्षिणी,मदरसा टोला मे निकाय प्रशासन की अनदेखी को लेकर तीन दिन गुजर गए वाटर सप्लाई नही मिल सकी है।कस्बे के पूर्व चेयरमैन मो.अनीस राईनी आदि ने बताया की तीन दिनों से निकाय प्रशासन वाटर सप्लाई वाधित किए हैं जिससे रोजेदारों व गैर रोजेदारों को इस भीषण गर्मी मे काफी परेशानी हो रही है।आएदिन यहाँ की ये समस्या बन चुकी है जिस ओर निकाय प्रशासन आंख कान बंद किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें