धर्म की रक्षा व धर्म के नाश के लिए भगवान लेते हैं अवतार
वरुण सिंह / दुर्गा सिंह
आजमगढ़ जनपद के बाजार मेंहनगर स्थित निरंजन कुटी के प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन हुआ । कथा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक चल कर समापन होगा। कथा वाचक बाल व्यास कौशल किशोर जी ने श्री हनुमान चरित्र के मनमोहक प्रसंग का अद्भुत वर्णन किया । श्रोता श्री राम कथा अमृत पान करते रहे । कौशल किशोर जी ने श्रोताओं को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि भगवान राम राग से नहीं अनुराग से मिलते हैं ।
जब जब इस धरा पर अत्याचार का प्रभाव बढ़ता है तब तब भगवान का इस धरा पर धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश के लिए युग युगांतर में अवतार होता है। जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है भगवान राम विभिन्न अवतारों में आकर के साधु-संतों की रक्षा करते हैं । इस मौके पर निरंजन कुटी के महंथ महेंद्र नाथ तिवारी, राजेंद्र सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी, विजय शंकर राय, सुधीर राय ,सुनील सिंह, राजेश तिवारी, सुनील पांडे ,दीप नारायण जसवाल, अमरदीप विश्वकर्मा ,छोटे लाल गुप्ता ,माधुरी राय ,तारामणि ,चंद्र किरण सिंह, मधु विश्वकर्मा ,सहित समस्त नगरवासी उपस्थित रहे















