रायबरेली: चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या, वायरल वीडियो में पीड़ित ले रहा था राहुल गांधी का नाम

रायबरेली में चोरी के शक में हुई एक दर्दनाक वारदात ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर गांव में भीड़ ने फतेहपुर के रहने वाले हरिओम को चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

घटना कैसे हुई?

बुधवार देर रात हरिओम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह बेसुध हालत में बार-बार राहुल गांधी का नाम ले रहा था। भीड़ में शामिल लोग उस समय “जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे और उससे साथी चोरों के बारे में पूछताछ कर रहे थे। कुछ ही देर बाद हरिओम की मौत हो गई।

राहुल गांधी ने की पिता से बात

रविवार को राहुल गांधी ने दिल्ली से पीड़ित हरिओम के पिता गंगादीन से फोन पर बात की। उन्होंने दुख जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने एक्स हैंडल से घटना की निंदा की।

गिरफ्तारियां

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है—

  1. वैभव सिंह (ईश्वरदासपुर)
  2. विपिन कुमार (डाढ़ेपर)
  3. सुरेश कुमार (बाहरपुर)
  4. विजय मौर्या
  5. सहदेव

कांग्रेस की सक्रियता

  • सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हरिओम के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
  • पार्टी इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी कर रही है। सोमवार को लखनऊ में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी शामिल होंगे। इस बैठक में ऊंचाहार की घटना पर रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दार्जिलिंग: भारी बारिश और भूस्खलन में मृतकों की संख्या 23 हुई, ममता आज करेंगी प्रभावित इलाके का दौरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें