Raebareli : पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, गांव में तनाव

RaeBareli : उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुजारी का रक्त रंजित शव कमरे में पड़ा मिला। धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुजारी की हत्या को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में कारे देवस्थान आश्रम है। पुजारी अघोरी मोहननाथ का शव आश्रम के एक कमरे में खून से लथपथ मिला। पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। इधर पुजारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि पुजारी मोहननाथ अघोरी कई सालों से मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। वह काफ़ी मिलनसार थे। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुजारी की हत्या की गई है। इस घटना को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करायी जा रही है जो भी दोषी होगा शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें