
Raebareli: रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर धई गांव निवासी एक युवक की मुंबई में मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जलालपुर धई गांव निवासी कमाल पुत्र इदरीस रोज़गार के सिलसिले में मुंबई गया हुआ था। बीते 1 जनवरी को किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक इलाज चला। उपचार के दौरान 5 जनवरी को कमाल ने दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने मुंबई के घाटकोपर थाने में घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने जलालपुर धई निवासी दो नामजद आरोपियों—मोहम्मद सैनुल पुत्र मछू और सैबाश पुत्र मोहम्मद बगबू—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद 7 जनवरी को कमाल का शव उसके पैतृक गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई कसीन ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम गांव पहुंचकर दबिश दे रही है।
ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि घटना मुंबई की है, शव गांव लाया गया है और मामले में महाराष्ट्र पुलिस कार्रवाई कर रही है।











