रायबरेली : पहले दिव्‍यांग को चप्पलों से पीटा, फिर कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग अधेड़ की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना क्षेत्र के गांव में हुए विवाद में आरोपी गोवर्धन ने पहले दिव्यांग महेश को चप्पलों से पीटा, इसके बाद उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली। महेश पैर से दिव्यांग होने के कारण अपनी सुरक्षा नहीं कर सका, जिससे उसकी हत्या हो गई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महेश के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

मामले की जांच जारी है, पुलिस आरोपी को आवश्यक धाराओं में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना ने ग्रामीणों को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने का संदेश दिया है।

यह भी पढ़े : झांसी : बमनुआ गांव में दबंगों का तांडव, बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें