
रायबरेली हादसा : रायबरेली में रतापुर चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रयाग डिपो की यह बस रविवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Politics : चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को परिवार से अलग किया! पहली बार हुआ ऐसा…












