
Rae Bareli : उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात एक बस बेकाबू हाेकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल हाे गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।रविवार काे घायलाें का हालचाल लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा अस्प्ताल पहुंचे।
एएसपी ने बताया कि शनिवार देर रात काे एक निजी बस 40 यात्रियाें काे बैठाकर लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही थी। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों की हालत में गंभीर बताई, जबकि चार लाेगाें काे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद से बस का चालक फरार हे।
यात्रियों ने पुलिस को बताया कि चालक शराब के नशे में था और रास्ते भर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।










