
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ओला, एथर जैसी नई कंपनियों के अलावा, हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस जैसी स्थापित कंपनियाँ भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं। अब, देश में स्वैपेबल बैटरी वाले स्कूटर्स की मांग भी बढ़ गई है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब स्कूटर की बैटरी खत्म हो जाए, तो आप आसानी से नजदीकी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर जा सकते हैं, बैटरी बदल सकते हैं और बिना ज्यादा इंतजार किए वापस अपनी यात्रा पर निकल सकते हैं। आइए जानते हैं, स्वैपेबल बैटरी वाले कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में:
Bounce Infinity
बाउंस के इस स्कूटर के तीन मॉडल्स उपलब्ध हैं, जिनमें 1.9 किलोवॉट से लेकर 2.5 किलोवॉट तक की बैटरी ऑप्शन मिलती हैं। इनकी रियल वर्ल्ड रेंज 70 किमी से 100 किमी तक है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होकर 1.25 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने कई शहरों में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन विकसित किए हैं, जहां आप आसानी से अपनी बैटरी बदल सकते हैं। बाउंस ‘बैटरी एज ए सर्विस’ का ऑप्शन भी प्रदान करता है।
Honda Activa e
होंडा एक्टिवा का पेट्रोल वर्जन पहले से ही देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, और अब कंपनी ने इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए Honda Activa e लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी रेंज 102 किमी है। इसमें 1.5 किलोवॉट की दो रिमूवेबल बैटरी लगती हैं, जिन्हें आप होंडा के स्वैपिंग स्टेशन पर बदल सकते हैं। कंपनी ने बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसके स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए हैं, और हर 5 किमी के दायरे में एक स्टेशन होने का दावा किया है।
Simple One
सिंपल एनर्जी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को बढ़ी हुई रेंज के साथ पेश किया है, जो 248 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है। हालांकि, यह पूरी तरह से स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर नहीं है। इसमें 5 किलोवॉट का बैटरी पैक है, जिसमें से 3.5 किलोवॉट की बैटरी फिक्स होती है और 1.5 किलोवॉट की बैटरी रिमूवेबल होती है, जिसे आप कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये है।
Hero Vida V2
हीरो मोटोकॉर्प का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 किलोवॉट तक की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है और एक सिंगल चार्ज में 165 किमी तक की रेंज देता है। इसके अलग-अलग वैरिएंट्स के हिसाब से इसकी कीमत 74,000 रुपये से शुरू होकर 1.20 लाख रुपये तक जाती है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से हर एक का अपना खासियत है, लेकिन स्वैपेबल बैटरी के साथ आने वाले इन स्कूटर्स का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप बैटरी बदलने के बाद बिना किसी रुकावट के अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।