वर्दी की गरिमा पर सवाल : मैनपुरी के एसआई का वीडियो वायरल, खाना खाते हुए छलकाये जाम

मैनपुरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहाँ खाकी वर्दीधारी नें एक बार फिर खाकी पर दाग लगा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी खुलेआम वर्दी में बैठकर बीयर पीते नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

खाकी वर्दी में बैठा ये शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि मैनपुरी के कुरावली थाने में तैनात एसआई संजय सिंह बताए जा रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसआई संजय सिंह कुर्सी पर बैठे हैं, सामने प्लेट में खाना रखा है और हाथ में बीयर की कैन है। वह आराम से गिलास में बीयर उड़ेलते हुए वह ‘वीकेंड मूड’ में दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी निजी कार्यक्रम का है, लेकिन वर्दी में शराब पीना पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन माना जाता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर कानून के रक्षक ही नियम तोड़ेंगे, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए। फिलहाल वायरल वीडियो हो जाने के बाद एसआई संजय सिंह की ओर से कोई सफाई नहीं आई है,लेकिन वीडियो ने मैनपुरी पुलिस की साख पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। कैमरे पर अगर वर्दी में ये नज़ारा दिखता है। तो ज़िम्मेदारी और अनुशासन दोनों ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं।

https://x.com/Dbdigital_/status/1978874796621332868 

वायरल वीडियो की कराई जा रही जांच

मामले को लेकर दैनिक भास्कर डिजिटल ने सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह से मामले को लेकर जानकारी की तो उनका कहना है कि वीडियो मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, और मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें