
MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर एक अनोखा मामला सामने आया। पत्नी ने पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की, लेकिन पति ने मना कर दिया। बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े का रूप ले ली और मामला थाने तक पहुंच गया।
क्या हुआ था?
शहर के सुनील (बदला हुआ नाम) और उसकी पत्नी नेहा (बदला हुआ नाम) के बीच यह विवाद हुआ। नेहा ने करवाचौथ का व्रत रखते हुए पति से नई साड़ी की फरियाद की, क्योंकि वह अक्सर सूट पहनती थी। पति ने कहा, “तुम साड़ी तो पहनती नहीं हो, फिर क्यों लेना चाहती हो?” इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई और मामला थाने पहुंच गया।
थाने में मौजूद काउंसलर ने दोनों की बात सुनी और समझाया कि छोटी-छोटी बातों का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है। काउंसलर ने पति को समझाया कि वह अपनी पत्नी को साड़ी दिलवा दे। कुछ देर की समझाइश के बाद, सुनील ने पत्नी को साड़ी खरीदने के लिए रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर लौट गए।
बताया गया है कि करवाचौथ के दिन छोटी-छोटी बातों पर हुए झगड़ों के कारण दो और मामले भी महिला थाने पहुंचे थे, जिन्हें काउंसलिंग के जरिए सुलझा लिया गया है।
यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…