
नई दिल्ली। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शनिवार को सांसद रामवीर बिधूड़ी के साथ कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी क्षेत्र के नाले का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सारे नाले पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही की वजह से गाद से भरे हुए हैं। इन नालों की सफाई नहीं हुई है जिससे बारिश के समय यहां जलभराव होता है। जलभराव की शिकायत करते हुए यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले मानसून में उनके घरों में चार-चार फुट पानी भर गया था। उन्होंने मंत्री को इसका वीडियो भी दिखाया।
मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक आतिशी यहां कोई भी काम कराने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी नालों की मानसून से पहले सफाई के लिए हम हर रोज कहीं न कहीं जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की परेशानियों को दूर करना हमारा लक्ष्य है। चाहे वहां का विधायक आम आदमी पार्टी का हो या भाजपा का, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है।
मंत्री ने अधिकारियों को सभी नालों की सफाई मानसून से पहले करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई करने के बाद उनके भीतरी हिस्से का वीडियो बनाया जाए, ताकि पता लगे कि नालों की ठीक से सफाई हुई है।