
- हिंसा के दौरान सपा सांसद ने कहां किससे बात की, हो सकती है पूछताछ
- आधे घंटे से अधिक समय तक रही टीम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- सांसद से पूछताछ के लिए जारी किया जाएगा नोटिस
संभल। संभल जनपद में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नापतोल करने के लिए सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम उनके घर पहुंची और उन्होंने लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक नापतोल की। उनके घर के सामने सड़क की लंबाई भी नापी गई। साथ ही हिंसा के दौरान उनके द्वारा किससे क्या बात हुई, इसके बारे में पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा सकती है। पूछताछ के लिए सांसद को नोटिस जारी किया जाएगा।
24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा को भड़काने के मामले में जिमा मस्जिद के सदर जफर अली को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। हिंसा को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने के आरोप में अभियोग पंजीकृत है।
वहीं सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पुलिस बल के साथ सपा सांसद के घर पहुंची और उन्होंने लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक नापतोल की। घर के अंदर नापतोल करने के बाद पुलिस ने सामने सड़क की भी चौड़ाई नापी।
इसके अलावा सपा सांसद द्वारा हिंसा के समय किससे क्या बात की गई, इसको लेकर सपा सांसद से भी पूछताछ की जा सकती है। एसपी ने बताया कि उन्हें 41ए का नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा।











