
Ukrain-Russia : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आज फ्लोरिडा के पाम बीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस बैठक के दौरान वह यूक्रेन के लिए शांति समझौता प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन शांति वार्ता को ठुकराता है, तो रूस बल प्रयोग कर अपने सैन्य उद्देश्य पूरे करेगा।
पुतिन ने स्पष्ट किया है कि यदि यूक्रेन शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता, तो रूस अपने सैन्य अभियान को तेज करेगा। मुलाकात से पहले ही रूस ने कीव पर मिसाइल हमले किए हैं। रूस ने रविवार को कीव पर 10 घंटे तक लगातार हमला किया, जिसमें 500 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो सकते हैं।
पुतिन ने कहा- नहीं बनी बात तो यूक्रेन पर होगी कार्रवाई
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने में रूसी सरकार की कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि शांति वार्ता असफल रहती है, तो रूस सैन्य कार्रवाई को तेज कर सकता है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन शांति समझौते के प्रति गंभीर नहीं है। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, पुतिन ने कहा कि 1 साल पहले भी उन्होंने यूक्रेन पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।
जेलेंस्की ने कहा- यूक्रेन शांति समझौते के रास्ते में नहीं आ रहा
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप से मुलाकात से पहले कहा कि यूक्रेन शांति समझौते के रास्ते में नहीं आ रहा है। इससे पहले, उन्होंने कनाडा, जर्मनी, फिनलैंड, डेनमार्क, एस्टोनिया समेत कई नाटो देशों के नेताओं से भी मुलाकात की है।
जेलेंस्की की यह बैठक उस वक्त हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बरकरार है। रूस की कीव पर हमले जारी हैं, और पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि शांति वार्ता असफल होती है, तो रूस अपने सैन्य अभियान को और तेज कर सकता है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि शांति की दिशा में प्रगति नहीं हो रही है, और वह ट्रंप के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े : शादी के 24 घंटे बाद तलाक! दो साल तक रिलेशनशिप, फिर की शादी, एक दिन बाद अलग हो गए; जज बोले- जल्दबाजी..















