Pushpa 2 Leaked Online: रिलीज के बाद पाइरेसी का शिकार हुई ‘पुष्पा 2’

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। कुछ ही देर में फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया। माना जा रहा है कि इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

5 दिसंबर, गुरुवार को जब फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो थियेटर्स के बाहर भगदड़ मच गई। ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पुष्पा 2 पाइरेसी का शिकार हो गई और ऑनलाइल लीक हो गई। अब पाइरेसी से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के बाद अब फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है। फिल्म पुष्पा 2 को कई भाषाओं और अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है। फिल्म के टिकट का दाम काफी महंगा है। ऐसे में मुफ्त में साइटों पर फिल्म की एवलेबिलिटी फिल्म की कमाई को डाउन कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें