Pushpa 2 First Review: कल रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, रिव्यू में मिलें 4 स्टार

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का फैंस में लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग कर करोड़ों कमा लिए हैं। अल्लू अर्जुन के फैंस फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं। आज बुधवार को फिल्म का पहला रिव्यू आउट कर दिया गया है। समीक्षक उमैर संधू ने फिल्म देखने के बाद रिव्यू में बताया कि फिल्म ब्लॉकबास्टर और पैसा वसूल एंटरटेनर है। उन्होंने फिल्म पुष्पा 2 को चार स्टार दिए हैं।

समीक्षक उमैर ने लिखा, “अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं। वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके मैसी अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है।फिल्म में उनके लुक्स बहुत डैशिंग हैं। उनका एक्शन टॉप क्लास है और कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है। उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस है।”

फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया है। लेकिन ये फिल्म फहाद फासिल को बिलॉन्ग करती है। फहाद फासिल ने लाइमलइट चुरा ली। क्लाइमैक्स फिल्म की USP है। इंटरवल ब्लॉक्स शानदार हैं। ये इस तरह की फिल्म है जो इससे पहले इंडियन सिनेमा में देखने को नहीं मिली। ये क्लासी मसाला फिल्म है।”

समीक्षक उमैर ने अपने रिव्यू में आगे लिखा, “देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक चार्ट बस्टर वैरायटी नहीं है, खासतौर पर जब हिंदी साउंडट्रैक की बात आती है। ओवरऑल पैसा वसूल फिल्म है। सुकुमार का एक्सपर्ट डायरेकशन, एक्शन और अल्लू अर्जुन की स्टारी परफॉर्मेंस। पार्ट 3 के लिए तैयार रहिए। सरप्राइज भी है 4 स्टार।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें