पूरनपुर : ईद-उल फितर पर नमाजी बोले- पाक कमाई से ढाई प्रतिशत निकाल कर जकात दें

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर,पीलीभीत। सोमवार को पूरनपुर में ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार सहित सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज़ के बाद धूमधाम से ईद मनाई गई। ईदगाह में ईद की नमाज जामा मस्जिद के शाही इमाम हाफिज़ मो सलीम खान ने अदा कराई।

मदरसा इरफानिया में कारी इरशाद, मस्जिद गुलजारे फरीद मे हाफिज़ क़मर महबूब, कुरेशियान मस्जिद मे कारी शान, मस्जिद अल खजरा में हाफिज़ नसीम खान, शाहजी मस्जिद मे अब्दुल हसीब ने ईद की नमाज़ अदा कराई।

हफिज़ मो. सलीम खान ने बताया कि जिस मुल्क में रहो उसके वफादार बनके रहो। हम हुकूमते हिंद से मुतलावा करते है और कहा सभी लोग अपनी पाक कमाई से ढाई प्रतिशत निकाल कर जकात दे।नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और अमन चेन की दुआ की।

ईद की नमाज अदा करने से पहले तकरीर करते हुए कहा गया कि मुसलमान देश का वफादार था और रहेगा। ईदगाह के पास नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता का भी कैम्प लगाया गया। जिसमें नगर पालिका की तरफ से नमाजियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। कैम्प मे सभासद मो० हनीफ, मो० नदीम ,तौफीक अहमद कादरी, मो. मियां, हाजी लाडले, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, सीओ, इंस्पेक्टर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ईद की मुबारकबाद देने वालो में मुख्य रूप से, शोएब अहमद खान फूलबाबू, लियाकत उर्फ भूरे, नादिर रजा बरकाती, मो. शारिक,पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना आदि मौजूद रहे। सुबह की नमाज के बाद शाम तक ईद- उल फितर के चलते एक दूसरे से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने मुस्लिमों के घर सिवईयों का स्वाद चखा।

इस त्यौहार पर खास तौर सिवइयों से मुंह मीठा कराया जाएगा। इसके बाद बच्चो को ईदी दी गई। ईदगाह के पास में मेला लगा, जिसमे बच्चो ने खेल खिलौने खरीदे, मेले में झूला, मिठाई की दुकानें, चाट पकौड़ी के ठेले व खेल खिलौने की दुकानें ईद की रौनक बढ़ाते दिखाई दी। ईदगाह के बाहर पुलिस प्रशासन व एलआईयू, इंटेलिजेंस की टीम भी क्षेत्र में सक्रिय रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई