पूरनपुर : ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग में 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

भास्कर ब्यूरो

  • ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग
  • 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
  • तेज आंधी के चलते आग ने ली विकराल रूप
  • किसान बेबस होकर देखते रहे तबाही का मंज़र
  • भाकियू ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग

पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा में बुधवार रात करीब 9 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी। लोग अभी आंधी से संभल भी नहीं पाए थे कि गांव के खेतों में लगे एक ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकलने लगी, जिसने चंद मिनटों में ही पास की गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया।

किसानों ने की आग बुझाने की कोशिश

जैसे ही किसानों ने खेतों में आग की लपटें देखीं, वे अपने कृषि यंत्रों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की हर संभव कोशिश की। लेकिन आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि आग तेजी से फैलती गई और किसानों की मेहनत से तैयार फसल जलती रही।

लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

गांव के किसान भगवानदीन, राम प्रसाद, मनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरजन लाल और बाबूराम की लगभग 15 से 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसान केवल बेबस होकर अपनी फसल को नष्ट होते हुए देखते रहे।

किसानों की आंखों के सामने बर्बाद हुई मेहनत

कई महीनों की मेहनत, खर्च और उम्मीदों से तैयार की गई फसल कुछ ही मिनटों में राख हो गई। किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी मेहनत इस फसल में लगा दी थी, लेकिन एक लापरवाही ने सब कुछ छीन लिया।

भाकियू नेता ने उठाई मुआवजे की मांग

गुरुवार सुबह 10 बजे भारतीय किसान यूनियन के नेता सोनू ने एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रशासन से इस घटना का संज्ञान लेने और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर