पंजाब : नशे में धुत SHO ने महिला को छेड़ा तो पीड़िता ने जड़ा थप्पड़, कमरे में ले जाने की कोशिश की थी, सस्पेंड

पंजाब। फिल्लौर में रेलवे चौकी प्रभारी की नशे में धुत होकर महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। सोमवार शाम करीब छह बजे की इस घटना में, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी दीदार सिंह ने ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत होकर रेलवे क्वार्टर के बाहर से गुजर रही महिला को जबरन अपने सरकारी क्वार्टर में खींचने का प्रयास किया। महिला अपनी बेटी को ट्यूशन से लेने जा रही थी, तभी चौकी प्रभारी ने उसे रोककर जबरदस्ती पकड़ने का प्रयास किया।

महिला के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग पहुंचे और उसने महिला को चौकी प्रभारी से छुड़ाया। इस घटना के दौरान, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में महिला ने चौकी प्रभारी को थप्पड़ मारा। इसके बाद, अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि महिला अपनी शिकायत दर्ज कराती है, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे परिसर में सुरक्षा और सम्मान के सवाल को फिर से उठा दिया है।

यह भी पढ़े : मुंबई में मानसून बेईमान! देर रात जमकर बरसे मेघ, रेलवे ट्रैक बना स्वीमिंग पूल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री