Punjab : साल में दूसरी बार टोल दरों में वृद्धि, वाहन चालकों में नाराजगी

नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद लागू होंगी। हैरानी की बात यह है कि सरकार की ओर से साल में दूसरी बार लोगों की जेब पर बोझ डालने की तैयारी की जा रही है। टोल प्लाजा कंपनी के इस फैसले से लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि साल में दूसरी बार दरें बढ़ाई गई हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी। वाहन खरीदने से ज्यादा टोल पर पैसे खर्च हो रहे हैं।

रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिसंबर 2024 में ठेका मिला है। कंपनी के पास पानीपत से लाडोवाल तक का ठेका है। इससे पहले, साहाकर ग्लोबल लिमिटेड के पास ठेका था। अब नई कंपनी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश पर दरों में 5% तक की वृद्धि की है। कंपनी के मैनेजर विपिन कुमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश पर दरें बढ़ाई गई हैं। दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि पहले दरें कब बढ़ाई गई थीं। कंपनी को दिसंबर में ठेका मिला है। अब नियमों के अनुसार ही दरें बढ़ाई गई हैं।

पहले ली जाने वाली दरें

  • पहले जिन वाहनों के लिए एक तरफ के 24 घंटे के लिए 220 रुपये लिए जाते थे, अब उन्हें 230 रुपये देने होंगे, जबकि आने-जाने के 330 रुपये थे, जो अब 345 रुपये देने होंगे।
  • लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए 355 रुपये एक तरफ और 535 रुपये दोनों तरफ के लिए लिए जाते थे, जो अब 370 रुपये एक तरफ और 555 रुपये दोनों तरफ के लिए देने होंगे।
  • बस और ट्रक के लिए पहले एक तरफ के 745 रुपये और आने-जाने के 1120 रुपये लिए जाते थे, जो अब 775 रुपये एक तरफ और 1160 रुपये आने-जाने के लिए देने होंगे।
  • थ्री एक्सल कॉमर्शियल वाहनों के लिए पहले एक तरफ के 815 रुपये और आने-जाने के 1225 रुपये लिए जाते थे, जो अब 845 रुपये एक तरफ और 1265 रुपये आने-जाने के लिए देने होंगे।
  • हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन और मल्टी एक्सल वाहनों के लिए पहले एक तरफ के 1170 रुपये और आने-जाने के 1755 रुपये लिए जाते थे, जो अब 1215 रुपये एक तरफ और 1820 रुपये आने-जाने के लिए देने होंगे।
  • ओवर साइज वाहनों के लिए पहले एक तरफ के 1425 रुपये लिए जाते थे और आने-जाने के 2140 रुपये लिए जाते थे, जो अब 1475 रुपये एक तरफ और 2215 रुपये आने-जाने के लिए देने होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई