पंजाब : एक महीने तक रिटायर्ड टीचर को डिजिटल कैद में रखा, डराकर ठगे 74 लाख रुपये

पंजाब के पटियाला जिले में राजपुरा के 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका गुरशरण कौर के साथ साइबर ठगों ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। इन ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली।

आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि वह मनी लांड्रिंग के मामले में फंस गई हैं और इस डर का फायदा उठाकर उसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाने पर मजबूर किया। एक महीने तक महिला को डिजिटल अरेस्ट में रखा गया, और इस दौरान उससे लगातार पैसे ठगे गए।

गुरशरण कौर ने बताया कि उनके पति गुरदीप सिंह अनाज मंडी में आढ़ती का काम करते हैं। उन्हें चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन और व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुए। कॉल करने वाले खुद को सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई और ईडी के अधिकारी बताकर उनसे बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डाल रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम शाखा की टीम ने घटना की पूरी जांच कर आरोपी ठगों की पहचान करने का प्रयास किया है, ताकि जल्द से जल्द इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत