नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब की सियासत में हलचल तेज

चंडीगढ़  : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि हाल ही में सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा — “अपने गुरु, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई… राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया।”

गौरतलब है कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीतने के बाद दोबारा सक्रिय राजनीति में वापसी की है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे जनता की सेवा करना चाहती हैं और अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

1 अक्टूबर को चंडीगढ़ में हुई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में नवजोत कौर सिद्धू ने खुद को इस सीट से उम्मीदवार के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी का निर्णय होगा, लेकिन उनकी तैयारी पूरी है और जनता तथा कार्यकर्ता दोनों चाहते हैं कि वे फिर से चुनाव मैदान में उतरें।

डॉ. सिद्धू इससे पहले भी इसी सीट से विधायक रह चुकी हैं और क्षेत्र में उनके साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू का भी अच्छा प्रभाव माना जाता है। बीमारी के कारण राजनीति से दूरी बनाने के बाद अब वह एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार दिख रही हैं।

ये भी पढ़े – जुकाम और बुखार ठीक होते ही न करें ये गलतियां, वरना लौट सकती है बीमारी!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें