
पंजाब : पंजाब में जहां एक ओर सरकार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो पंजाब पुलिस के एक जवान का है, जिसमें वह कथित तौर पर नशा करता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए बिस्तर पर बैठा है और एल्यूमिनियम फॉयल पर कोई पदार्थ रखकर लाइटर की मदद से धुआं खींचते नजर आता है — जो आमतौर पर “चिट्टा” जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने की पद्धति मानी जाती है। इस पूरी घटना का वीडियो एक अन्य व्यक्ति ने पास खड़े होकर बनाया, जिसमें पुलिसकर्मी दो बार फॉयल का उपयोग करता है और फिर बीड़ी पीता दिखाई देता है।
बताया जा रहा है कि यह पुलिस कर्मचारी एक राजनीतिक नेता की सुरक्षा में तैनात था। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए पुलिस विभाग ने उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
यह घटना न केवल पंजाब पुलिस की छवि पर सवाल खड़े करती है, बल्कि राज्य सरकार के नशे के खिलाफ जारी अभियान की गंभीरता पर भी चिंता पैदा करती है, खासकर जब नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल सुरक्षा बलों के भीतर ही ऐसी लापरवाही सामने आए।















