पंजाब पुलिस ने पकड़े दो पाकिस्तानी जासूस, सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे

पंजाब पुलिस ने भारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने वाले एक पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दिल्ली से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के लिए जासूसी कर रहे थे। ये दोनों आरोपी भारत में बैठे अपने हैंडलर्स को सेना की महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी ऑनलाइन माध्यम से भेजते थे और बदले में उन्हें पैसे भी प्राप्त होते थे।

मलेरकोटला पुलिस ने यह कार्रवाई विशेष रूप से दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के निर्देश पर की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स से सूचनाएं प्राप्त होती थीं, और वे इन्हें भारतीय सेना की मूवमेंट्स, योजनाओं और अन्य खुफिया जानकारियों के रूप में भेजते थे। इस जासूसी नेटवर्क का मुख्य मकसद भारत की सेना की गतिविधियों को पाकिस्तान को सूचित करना था, ताकि उन्हें अपने हितों में इस्तेमाल किया जा सके।

पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी मलेरकोटला पुलिस ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह व्यक्ति सेना की मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसकी पूछताछ के बाद अब दोनों नए गिरफ्तार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि यह जासूसी नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और इसकी जड़ें देश-द्रोह की इस गतिविधि में जुड़ी हैं, जिसे तुरंत ही बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन