चंडीगढ़ । पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान तरनतारन पुलिस ने नामी जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार हथियार बरामद किए हैं, जिनमें यूएस निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल, दो .32 बोर की पिस्तौलें, 15 जिन्दा कारतूस, तीन मैगजीन और देसी पिस्तौल हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार काे बताया कि बटाला के गांव भगवानपुर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ रावल, गुरदासपुर के गांव नूरपुर निवासी हरपाल सिंह, अमृतसर के गांव नवांपिंड निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ एन.पी. और कोट खालसा निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से यूएस निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल, दो .32 बोर की पिस्तौलें, 15 जिन्दा कारतूस, तीन मैगजीन और देसी पिस्तौल बरामद की हैं। पुलिस ने उनकी अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बिना नंबर वाली हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि जब्त किए गए हथियार जग्गू भगवानपुरिया ने अपने साथियों को दिए थे और वे गैंगस्टर अमृतपाल बाठ के इशारे पर हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और गैंग से संबंधित हिंसा समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं। डीजीपी ने बताया कि तरनतारन क्षेत्र में हाल ही में हुई एक हत्या में इस गैंग के शूटर के शामिल होने की अहम जानकारी सामने आई है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यू राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हुंडई क्रेटा कार में सवार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिलने के बाद सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज अमनदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जंडियाला से तरनतारन रोड पर नाका लगाकर कार को रोका और इसमें सवार गुरमीत सिंह उर्फ रावल, लवप्रीत सिंह उर्फ एनपी और हरपाल सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद गैंग के दो अन्य सदस्य शमशेर सिंह उर्फ शेरा पासियां और संदीप सिंह उर्फ गोली को भी गिरफ्तार किया गया है।