
पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट में तैनात पटवारी हर्ष, जो फाजिल्का का निवासी था, की लाश उनके कमरे में पंखे से लटकी मिली है। घटना रविवार देर रात हुई। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हर्ष ने मानसिक तनाव के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
हर्ष ने 2019 में धर्मकोट में पटवारी के पद पर कार्यभार संभाला था और पिछले छह सालों से वहीं सेवा दे रहे थे। बताया गया है कि वह कुछ दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे, जिसके कारण यह दुखद कदम उठाने की संभावना है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के परिजन भी धर्मकोट पहुंच गए हैं और पुलिस उनसे बयान दर्ज कर रही है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई परिश्रमपूर्वक की जाएगी।