
जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से पठानकोट और अन्य सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम से ही पुलिस ने वाहनों और संदिग्ध लोगों की कड़ी चेकिंग और नाकाबंदी शुरू कर दी है।
पुलिस थानों को अलर्ट, मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सुरक्षा हालात को लेकर इंटेलिजेंस, विजिलेंस हेड, डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की। बैठक के बाद मान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा,
“आतंक का कोई धर्म नहीं होता। चाहे कोई भी धर्म हो, ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की सीमाएं पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर से लगती हैं, जहां से खतरा लगातार बना हुआ है।
सीमाओं पर ड्रोन और आतंकी गतिविधियों को लेकर कड़ी निगरानी
सीएम ने जानकारी दी कि पंजाब पुलिस लगातार ड्रोन पकड़ रही है, जिनके जरिए स्मगलर और गैंगस्टर अब एक साथ मिलकर गतिविधियां चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब एक नई ड्रोन पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसमें हर ड्रोन यूजर का डेटा ट्रैक किया जाएगा।
डीजीपी गौरव यादव : पंजाब बना हुआ है अलर्ट पर
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सोमवार शाम से ही पूरे राज्य में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। सभी धार्मिक स्थल, पब्लिक प्लेसेज़, राजनीतिक रैलियाँ और टूरिस्ट डेस्टिनेशन पुलिस की निगरानी में हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब से होकर हिमाचल के धार्मिक स्थलों जैसे ज्वाला देवी, चिंतपूर्णी और बगलामुखी मंदिर में जाने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है।
ISI और पाकिस्तान की खुफिया गतिविधियों पर सख्त निगरानी
डीजीपी ने यह भी बताया कि पंजाब से लेकर कश्मीर तक पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुटी हुई है। पठानकोट में सेना, बीएसएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चला रही हैं। हाल ही में आर्मी की वर्दी में संदिग्धों को कठुआ में एनकाउंटर में ढेर किया गया।
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सख्ती
पंजाब पुलिस ने राज्य में रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस निगरानी में कोई ढिलाई नहीं बरत रही है।
पंजाब बना देश का सुरक्षा कवच
मुख्यमंत्री मान ने कहा,
“देश के लिए पंजाब आज एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है। जब भी आतंकी गतिविधि होती है, पंजाब सबसे पहले उसका सामना करता है। हमें इस खतरे से एकजुट होकर निपटना होगा।”










