पंजाब नेशनल व स्टेट बैंक का जिलेे में सीडी रेशियो खराब, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

हरदोई। जिले के विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों व बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियो में सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक का जनपद का सीडी रेशियो ख़राब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पात्रों को स्वीकृति में देरी न की जाये। कुछ बैंको की ओर से लापरवाही पर उन्होंने नाराजगी जतायी। कहा कि बैंक पीएम स्वनिधि योजना के पात्रों के ऋण आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये तथा मुद्रा लोन स्वीकृति को भी अनावश्यक लंबित न रखा जाये।

जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराने, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना से सम्बंधित होर्डिंग, स्टैंडी व पम्पलेट बनवाने को कहा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभान्वित कराने, मुख़्यमंत्री माटीकला योजना के सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को विभिन्न योजनाओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी न दे पाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एलडीएम अरविन्द रंजन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई