
लुधियाना (पंजाब) : पंजाब के लुधियाना में हरियाणा की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि शिमलापुरी के बसंत एवेन्यू सतजोत नगर इलाके में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों ने युवती को घर बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
घटना के बाद सदमे में आई युवती हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अपने घर पहुंची और परिवार को पूरी वारदात बताई। इसके बाद परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों — तरनपाल सिंह मोंगा, उसके भाई दविंदरपाल सिंह मोंगा और गुरकरण सिंह — के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला लुधियाना पुलिस को भेज दिया।
कमिश्नरेट लुधियाना के थाना शिमलापुरी ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात सितंबर महीने में हुई थी। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि वह आरोपियों को पहले से जानती थी। आरोपियों ने उसे मुलाकात के बहाने घर बुलाया, जहां उन्होंने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और मारपीट कर डराया-धमकाया। भय के माहौल में वह तुरंत पुलिस के पास नहीं जा पाई और घर लौटकर परिजनों को सब कुछ बताया।
जांच अधिकारी सलविंदर पाल सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।















