
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया गुरुवार को सुबह राजभवन परिसर में टहलते वक्त फिसलकर घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर (PGIMER) अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
चोट मामूली, मेडिकल जांचें सामान्य
सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल को गिरने के कारण हल्की चोट आई है। पीजीआई की ऑर्थोपेडिक टीम के डॉक्टर विजय गोनी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित मनोज ने उनकी जांच की। डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति स्थिर है और किसी प्रकार की गंभीर चिकित्सकीय चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ एहतियातन निगरानी में रखा गया है।
पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल और उप निदेशक पंकज राय ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उनकी कुशलता की जानकारी ली।
जनता दरबार के एक दिन बाद हादसा
गौरतलब है कि हादसे से ठीक एक दिन पहले बुधवार को राज्यपाल ने जनता दरबार का आयोजन किया था, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे थे। कटारिया ने जनता की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने खास तौर पर नशे के मामलों पर सख्त रवैया अपनाने को कहा था।
पूर्व में भी तबीयत रह चुकी है खराब
यह पहली बार नहीं है जब गुलाब चंद कटारिया की तबीयत को लेकर चिंता जताई गई हो। इससे पहले दो बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है:
- शिमला दौरे के दौरान सांस की तकलीफ
जून 2025 में अपनी पत्नी के साथ शिमला दौरे पर गए राज्यपाल को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जांच रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। - उदयपुर में सीने में दर्द की शिकायत
अगस्त 2024 में उदयपुर स्थित अपने घर पर उन्हें सीने में दर्द हुआ था। उन्हें एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां पूरी रात निगरानी में रखने के बाद सुबह छुट्टी मिल गई थी।
राजस्थान से संबंध रखने वाले गुलाब चंद कटारिया को 31 जुलाई 2024 को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था। वे लंबे समय से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और राजस्थान की राजनीति में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/













