
पंजाब सरकार राज्य में पहली बार ड्रग जनगणना करवाएगी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को विधानसभा में आम आदमी पार्टी सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया। इस गणना के माध्यम से पंजाब सरकार राज्य के हर घर में नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान करेगी और यह पता लगाएगी कि वह कब से और किस तरह का नाश कर रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस गणना के माध्यम से राज्य में नशा करने वाले लोगों का डाटा एकत्र करके उन्हें नशे से बाहर निकालने की योजना बनाई जाएगी। पंजाब सरकार ने ड्रग जनगणना करवाने के लिए 150 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा है। राज्य में यह गणना इसी साल शुरू करवाई जाएगी।
सीमा पार से हो रही नशा तस्करी के मुद्दे को बजट में उठाते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में 50 किलोमीटर का एरिया बीएसएफ के अधीन आता है इसलिए पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्र के लिए 5000 होमगार्ड कर्मचारियों की भर्ती करेगी। यह होमगार्ड कर्मचारी बीएसएफ के लिए सेकेंड लाइन सिक्योरिटी का काम करेंगे। पंजाब की पाकिस्तान से सटी सीमा पर एंटी ड्रोन प्रणाली विकसित करने के लिए बजट में 110 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक मार्च 2025 से युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया है, जिसके तहत महज एक माह के भीतर राज्य में 2136 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पंजाब पुलिस ने इस अभियान के तहत 3816 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।