पंजाब सरकार ने ड्रग तस्करों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, चलवाया बुलडोजर

हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब सरकार ने भी सोमवार की देररात नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर एक आरोपित के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है। मंगलवार को पंजाब विधानसभा में दूसरे दिन का सत्र शुरू होने से पहले पंजाब सरकार ने यह जानकारी दी गई।

पंजाब पुलिस ने एक वीडियो जारी कर इस मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने तलवंडी इलाके में यह कार्रवाई की गई है। तलवंडी के ड्रग माफिया सोनू के घर को गिरा दिया गया है। सोनू तीन साल से ड्रग तस्करी में लिप्त था और उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में छह एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि उक्त संपत्ति ड्रग्स बेचकर बनाई गई है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इसे नया नाम दिया है। पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि वॉर ऑन ड्रग्स के तहत पंजाब सरकार की यह बड़ी कार्रवाई है। साथ ही उन ड्रग्स बेचने वालों को चेतावनी है। अगर कोई भी तस्करी करता मिलेगा तो उसके खिलाफ भी ऐसा कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन