पंजाब सरकार ने विजिलेंस प्रमुख बदलने का लिया निर्णय, जी. नागेश्वर राव को मिली नई जिम्मेदारी

चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने एक अहम आदेश जारी करके राज्य के विजिलेंस चीफ को बदल दिया है। सोमवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार सरकार ने स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख के पद से हटाकर आईपीएस अधिकारी जी.नागेश्वर राव को प्रदेश का नया विजिलेंस प्रमुख लगाया है।

जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है। हालांकि, वह वरिंदर कुमार से जूनियर है। वरिंदर कुमार को विजिलेंस प्रमुख से हटाने के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं दी गई है। फिलहाल उन्हें डीजीपी आफिस पंजाब में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन