
पंजाब : पंजाब से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। वर्ष 2015 के बहुचर्चित बेअदबी और फरीदकोट गोलीबारी कांड के आरोपी रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड के कारण हुई भारी आर्थिक हानि और उससे उपजे मानसिक तनाव का जिक्र किया गया है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी थे। इस प्रकरण में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अमर सिंह चहल का नाम भी शामिल था।










