Punjab Flood : माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे थे CRPF के जवान व नागरिक, सेना ने किया सफल रेस्क्यू, देखिए वीडियो

Punjab Flood : पंजाब में भारी बारिश के कारण रावी नदी उफान पर आ गई है, जिससे माधोपुर हेडवर्क्स के पास बनी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के चलते कल से ही सीआरपीएफ के जवान और कुछ नागरिक फंसे हुए थे। भारतीय सेना ने विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है।

सेना ने कहा कि एक त्वरित और साहसिक अभियान के तहत, विमानन बल ने कल से माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) के पास फंसे 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाला। आज सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सेना के हेलीकॉप्टरों ने बचाव कार्य को अंजाम दिया, और सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।

इसके अलावा, रावी नदी के उफान के कारण जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर स्थित पुलिस नाका हटा दिया गया है। यह नाका कई वर्षों से चेकिंग के लिए लगाया गया था, लेकिन अब नदी का पानी बढ़ने और उसकी ओवरफ्लो की वजह से देर रात उसे हटा दिया गया। साथ ही, जम्मू नेशनल हाईवे को भी बंद कर दिया गया है।

सुजानपुर में, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भरने के कारण एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है। रावी नदी के कटाव के चलते, यूबीडीसी नहर में अधिक पानी आ गया है, जिससे नेशनल हाईवे 44 पर पानी भर गया है। वर्तमान में, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।

यह भी पढ़े : बिहार : नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, नेताओं ने भागकर बचाई जान, बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें