Punjab : फिरोजपुर में डॉक्टर पर फायरिंग, क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने किया हमला

पंजाब के फिरोजपुर में एक डॉक्टर पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मलवाल रोड स्थित हरगोबिंद क्लीनिक पर बैठे बीएएमएस डॉक्टर रुपिंदरजीत सिंह, निवासी रिखी कॉलोनी, पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चला दीं। इस हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

डॉक्टर रुपिंदरजीत सिंह के अनुसार, तीन युवक इलाज के बहाने क्लीनिक में घुसे और किसी बात को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने बताया कि घायल डॉक्टर के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें