Punjab : जंडियाला गुरु में शराब ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारी गंभीर घायल

अमृतसर : कस्बा जंडियाला गुरु थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शराब ठेके पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में ठेके पर काम कर रहा एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल कर्मचारी की पहचान जसनूर सिंह के रूप में हुई है, जिसके गर्दन में गोली लगने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिस शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, वह पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भतीजे का बताया जा रहा है। बताया गया कि देर रात ठेके के कर्मचारी दिनभर का हिसाब-किताब कर बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान पास स्थित एक बीयर बार का मालिक अपने मैनेजर के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि मैनेजर ने ठेके के कर्मचारियों की ओर इशारा किया, जिसके बाद बीयर बार मालिक ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर ने करीब चार राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही जंडियाला गुरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 18 नवंबर को इसी शराब ठेके पर हमला हो चुका है। लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से क्षेत्र के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें