पंजाब: जल्द ही बिजली की दरों में 10 फीसदी हो सकती है बढ़ोतरी,राजस्व घाटा बताई जा रही है वजह

पंजाब में जल्द ही बिजली की दरों में 10 फीसदी तक महंगी हो सकती है। पावरकाॅम ने पंजाब स्टेट इलेक्टि्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। कमीशन को भेजी अपनी एनुअल रेवन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) रिपोर्ट में पावरकाॅम ने कुल 5091 करोड़ के राजस्व घाटा होने का हवाला देते हुए इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में वृद्धि को जरूरी बताया है। 

इससे आने वाले दिनों में पंजाब के बिजली खपतकारों को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि पावरकाम के अधिकारियों का तर्क है कि साल 2010 में पावरकाम के अस्तित्व में आने के बाद से पिछले 16 सालों के दौरान बिजली की दरों में प्रस्तावित यह सबसे कम वृद्धि है।

पावरकाॅम बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2025-26 में 30555 करोड़ की बिजली की खरीद करेगा। ईंधन पर खर्चा 3804 करोड़ रहने का अनुमान है, जबकि कर्मचारियों पर 7453 करोड़ खर्च करेगा। इसमें तीन प्रतिशत का सालाना इंक्रीमेंट और डीए के खर्चे शामिल हैं। इसके साथ ही लंबी अवधि वाले ऋणों पर ब्याज देने में ही पावरकाम 1226 करोड़ रुपये खर्च कर देगा।

पंजाब में जल्द ही बिजली की दरों में 10 फीसदी तक महंगी हो सकती है। पावरकाॅम ने पंजाब स्टेट इलेक्टि्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। कमीशन को भेजी अपनी एनुअल रेवन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) रिपोर्ट में पावरकाॅम ने कुल 5091 करोड़ के राजस्व घाटा होने का हवाला देते हुए इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में वृद्धि को जरूरी बताया है। 

इससे आने वाले दिनों में पंजाब के बिजली खपतकारों को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि पावरकाम के अधिकारियों का तर्क है कि साल 2010 में पावरकाम के अस्तित्व में आने के बाद से पिछले 16 सालों के दौरान बिजली की दरों में प्रस्तावित यह सबसे कम वृद्धि है।

पंजाब में 2025-26 में बिजली सब्सिडी 20433 करोड़ रहने का अनुमान

श्रेणी- कितनी रहेगी सब्सिडी (करोड़ों में)
घरेलू खपतकार- 6860
इंडस्ट्री- 3159
खेतीबाड़ी- 10413

इंडस्ट्री सैक्टर के तहत स्माल सप्लाई की बिजली सब्सिडी 155 करोड़, मीडियम सप्लाई की 343 करोड़ और लार्ज सप्लाई की 2662 करोड़ रहेगी। बिजली सब्सिडी का एक बड़ा खेतीबाड़ी सैक्टर का ही रह रहा है। साल 2023-24 में खेतीबाड़ी सैक्टर की 8334 करोड़ की बिजली सब्सिडी रही थी और साल 2024-25 में 9883 करोड़ रहने का अनुमान है।

लगातार बढ़ रही है बिजली सब्सिडी

वित्तीय साल – सब्सिडी राशि (करोड़ों में)
2023-24 – 17744
2024-25- 20324 (अनुमानित)
2025-26- 20433

पावरकाॅम 2025-26 में किस मद पर कितना खर्च करेगा

पावरकाॅम बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2025-26 में 30555 करोड़ की बिजली की खरीद करेगा। ईंधन पर खर्चा 3804 करोड़ रहने का अनुमान है, जबकि कर्मचारियों पर 7453 करोड़ खर्च करेगा। इसमें तीन प्रतिशत का सालाना इंक्रीमेंट और डीए के खर्चे शामिल हैं। इसके साथ ही लंबी अवधि वाले ऋणों पर ब्याज देने में ही पावरकाम 1226 करोड़ रुपये खर्च कर देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत