
Amritsar : पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना से बर्खास्त एक कमांडो और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को ग्रेनेड, पिस्टल और कारतूस के साथ दबोचा गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये तीनों व्यक्ति आईएसआई (इंडियन स्पेशल इंटेलिजेंस एजेंसी) और विदेश में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों की योजना दीवाली के त्योहार के दौरान बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना थी। खुफिया एजेंसियों की खबरों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद इनसे मिली जानकारी के अनुसार, इनकी योजना शहर में बड़े स्तर पर विस्फोट या फिदायीन हमला करने की थी।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उनके अलावा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले दर्जनों युवक इन दोनों आतंकियों के संपर्क में हैं। पुलिस ने इन युवकों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि वे सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी कर रही है। इन युवकों की गिरफ्तारी से आतंकी साजिशों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : हमास के राजी होते ही ट्रंप ने इजराइल को गाजा में कार्रवाई तुरंत रोकने को कहा