Punjab : बाढ़ की स्थिति देखते हुए कालेज, विश्वविद्यालयों में तीन सितंबर तक छुट्टियां

चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार गंभीर हो रही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में भी 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात से लगातार हो रही बरसात के चलते राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं और सड़कें टूट रही हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री ने बाढ़ से पैदा हुए हालातों को देखते हुए राज्य के सभी कालेज, विश्वविद्यालयों तथा पोलिटेक्निक कालेजों में तीन सितंबर तक अवकाश घोषित किए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उक्त शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल में रहने वाले में विद्यार्थियों को घबराने या घरों को जाने की जरूरत नहीं है। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधकों की रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें